Indian Railways के इन शेयरो के बढ़ी तेजी, एक हफ्ते में दे रही है कई गुना Returns.

कहा जाता है की सरकार जिस क्षेत्र में निवेश करती है उस क्षेत्र का विकास निश्चित है ऐसा ही कुछ रेलवे के साथ हुआ है. सरकार ने 2023-24 के बजट में रेलवे को  लगभग रूपये 2.40 लाख करोड़ आबंटित किया है जो की पिछले साल की तुलना में 51% ज्यादा है |

इंडियन रेलवे ने काफी सारे projects की तैयारी कर रही है जैसे की नई ट्रेन ट्रैक्स बिछाना, यात्रियों की संख्या को देखते हुए नए Trains का निर्माण ,इससे न केवल आम जनता को सुविधा मुहैया कराई बल्कि शेयर मार्केट जो कोई भी इन शेयर्स में निवेश कर रहा है उनकी जेबें भरने की भी संभावना बताई जा रही है |

अभी कुछ ही दिनों पहले Amrit Bharat Train को Launch किया गया जो Initially की अयोध्या से दरभंगा और बेंगलुरु से मालदा तक चलेगी। इससे पहले वन्दे भारत ने सोशल मीडिया पर सुर्खिया बटोरी।

इसका सीधा असर भारतीय शेयर मार्केट में  रेलवे के शेयर्स में भी देखा जा रहा है. रेलवे के शेयर्स ने भारतीय शेयर मार्केट में तहलका मचा दिया है। इनके शेयर्स के दाम रुकने का नाम ही नहीं ले रहे है इस हफ्ते में रेलवे के कुछ मुख्य shares में इतनी बढ़त दर्ज की गई है |

  • IRFC (Indian Railway Finance Corporation ltd.) के शेयर्स इस हफ्ते की शुरुआत में  119 रूपये प्रति शेयर था जो की इस हफ्ते के अंत में बढ़कर 176 रूपये प्रति शेयर पार कर गया है.
  • IRCTC (Indian  Railway Catering & Tourisim Corporation Ltd.) के शेयर्स जिसने 957 रूपये प्रति शेयर से हफ्ते कि शुरुआत किया था वो हफ्ते समाप्त होते होते बढ़कर 1027 रूपये प्रति शेयर पार कर गया है.
  • इसीप्रकार Railtail corporation of india Ltd. के शेयर्स 371 रूपये प्रति शेयर से बढ़कर 444 रूपये प्रति शेयर और  Rail Vikas Nigam Ltd. के शेयर्स 238 रूपये प्रति शेयर से बढ़कर 320 रूपये प्रति शेयर पार कर गया है |

रेलवे के शेयर्स में इस बढती तेजी को देखते हुए काफी सारे Experts का मानना है की इन शेयर्स में इन्वेस्टमेंट काफी फायदेमंद होगा।

Disclaimers: शेयर मार्किट में वित्तीय जोखिम शामिल है कृपया निवेश से पहले अच्छी तरह से रिसर्च कर ले।

Leave a Comment