Bihar BPSC Headmaster Vacancy(2024) ,6061 पद की भर्ती के लिए notification जारी कर दी गयी है।
BPSC की ओर से ये बहुत बड़ी खुशखबरी आयी है।
नमस्कार दोस्तों आपका स्वागत है हमारे इस artical में ,अगर आप टीचर की job या कोई सरकारी job के लिए तैयारी कर रहे है तो ये artical आप के लिए , जो भी students टीचर के लिए तयारी कर रहे है। उनके लिए बड़ी खुशखबरी है। BPSC की ओर से बम्फर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी कर दी गयी है
तो दोस्तों आज इस आर्टिकल में हम इसी topic से सम्बंधित बाते बताने वाले है।
जैसे – अगर आप टीचर बनना चाहते है और आप नहीं जानते की क्या Eligibility होनी चाहिए। तो आपको चिंता करने की कोई जरुरत नहीं है क्यों की आज हम इसी टॉपिक पर बात करने वाले है।
BPSC HEAD MASTER का form भरना कब से start होगा ?
BPSC head teachar का form कब तक भर सकते है ?
BPSC HEAD MASTER में भर्ती होने के लिए क्या eligibilty होनी चाहिए ?
BPSC HEAD MASTER के लिए कितनी age limit होनी चाहिए ?
BPSC HEAD MASTER र के लिए क्या सब documents लगेंगे ?
BPSC HEAD MASTER के form apply में कितना fee लगेगी ?
इस topic से related सभी important Link इसी article में Add किया गया है जिससे आप आसानी से form apply कर सके।
basic info about BPSC head master :
name of organizer
Bihar Public Service Commission (BPSC)
Name Of The Article
BPSC Head Teacher Vacancy 2024
Name Of The Post
Head master
Vacancies ?
46,308
Maximum Age Limit
60 years
Who Can Apply
All Indian Eligible
Online Application Start From
11/03/2024
Last Date
02/04/2024
Mode Of Application
online
Eligibility :
>उम्मीदवार के पास किसी भी मान्यता प्राप्त कॉलेज या विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री या इसके समकक्ष योग्यताएं होनी चाहिए
>शिक्षक नियुक्ति, हेतु “शिक्षक पात्रता परीक्षा” को पास किया होना चाहिए। एक उम्मीदवार को शिक्षक पात्रता परीक्षा, B.L.ED, B.SC.ED, B.ED, B.T., और D.El.ED आदि पूरा करना होता है।
>एक उम्मीदवार जिसके पास सरकारी स्कूल में माध्यमिक शिक्षक के रूप में 8 साल और एक संबद्ध स्कूल में शिक्षक के रूप में 12 साल का शिक्षण अनुभव है, वह भी प्रधान शिक्षक पद के लिए आवेदन कर सकता है।
>आवेदक मूल रूप से बिहार राज्य का निवासी होना चाहिए
age limit :
प्रधानाध्यापक बनने के इच्छुक उम्मीदवार की आयु 60 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।
Documents :
मैट्रिक कक्षा का अंक पत्र/प्रमाण पत्र (जन्मतिथि सत्यापन के लिए )
विज्ञापन के अनुरूप शैक्षणिक,प्रशैक्षणिक योग्यता एवं शिक्षक पात्रता दक्षता उत्तीर्ण्यता संबंधी प्रमाण पत्र एवं अंक पत्र
सक्षम अधिकारी द्वारा अनुभव प्रमाण पत्र
पिछड़ा वर्ग व अन्य पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों के लिए क्रीमीलेयर रहित प्रमाण पत्र
अनुसूचित जाति व जनजाति उम्मीदवारों के लिए जाति प्रमाण पत्र
आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए सक्षम अधिकारी द्वारा जारी प्रमाण पत्र
आवेदन का पहचान पत्र(आधार कार्ड).
हाल ही का खींच हुआ दो पासपोर्ट साइज फोटो
लिखित परीक्षा के लिए भरे गए और डाउनलोड किए गए एप्लीकेशन की प्रति
लिखित परीक्षा के लिए निर्गत किए e Admit Card की प्रति यदि
Application Fee :
Category
fee
सामान्य उम्मीदवार हेतु
Rs. 750/-
बिहार का स्थाई व मूल निवासी आरक्षित/अनारक्षित वर्ग की महिलाओं हेतु
Rs. 200/-
बिहार के अनुसूचित जाति व जनजाति हेतु
Rs. 200/-
40% से अधिक दिव्यंका धारण करने वाले उम्मीदवारों हेतु