Bihar Vidhan Sabha Junior Clerk 2024

दोस्तों हम आप को बता दे की बिहार विधान सभा सचिवालय की ओर से ये आवश्यक सुचना जारी की गयी है।

अगर आप भी 12वीं पास है और बिहार विधानसभा में “कनीय लिपिक/जूनियर क्लर्क” के पद पर सरकारी नौकरी प्राप्त करना चाहते हैं तो इस artical में इसी topic पर विस्तार से चर्चा करने वाले है और हम step by step कैसे इस फॉर्म को भरेंगे और क्या क्या document लगेंगे उस पर भी चर्चा करेंगे।

दोस्तों हम सबसे पहले आपको ये जानकारी देना चाहेंगे की ,Bihar Vidhan Sabha Junior Clerk Recruitment 2024 , के अंतर्गत रिक्त कुल 19 पदों पर भर्ती की जाएगी इसके लिए ऑनलाइन के माध्यम से आपको फॉर्म भरना है। आवेदन की  प्रक्रिया 29 जनवरी, 2024 – से -15 फरवरी 2024 तक चलने वाली है इसलिए योग्य उमीदवार जल्दी जाये और इस फॉर्म को भरे।

दोस्तों हम ऐसी आर्टिकल के अंत में आपको कुछ important Link add कर देंगे जिसके माध्यम से आप आसानी से form को भर सकते है।

आप सभी students का अपने इस आर्टिकल में स्वागत करते है दोस्तों हम आप को बता दे की अगर आप 12th पास है और कोई अच्छी  goverment job पाना चाहते है तो ये artical सिर्फ आप के लिए है। दोस्तों हम आप को एक जानकारी और देना चाहेंगे की ये फॉर्म आप घर बैठे online प्रक्रिया के माध्यम से भर सकते है।

न्यूनतम आयु : दिनांक 01/08/2023 को न्यूनतम उम्र 18 वर्ष होनी चाहिए। अधिक जानकारी के लिए official website को पढ़े।

आये हम एक एक कर बात करे की क्या – क्या important document लगेंगे।

बिहार विधानसभा जूनियर क्लर्क भर्ती 2024 के लिए आवश्यक महत्वपूर्ण तिथि।

ऑनलाइन करने की तिथि29/01/2024
ऑनलाइन करने की अंतिम तिथि15/02/2024
Last Date For Payment Of Examination Fee17/02/2024

Bihar Assembly Junior Clerk Recruitment 2024- महत्वपूर्ण जानकारी ।

Name Of The MeetingBihar Legislative Assembly Secretariat
Name Of The ArticleBihar Vidhan Sabha Junior Clerk Recruitment 2024
Type Of Article/jobGovernment Job
DesignationJunior Clerk
SalaryRs.19,000 To 63,000 + Other Allowance As per Rules
Number Of Post19 Posts
categorytotal number of posts35% क्षैतिज आरक्षण के फल रूप महिलाओं के लिए अनुमान्य पदों की कुल संख्या।
अनारक्षित0200
आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग0100
अनुसूचित जाति0502
अनुसूचित जनजाति0000
अत्यंत पिछड़ा वर्ग0702
पिछड़ा वर्ग0401
total1905

Documents:

आरक्षण का लाभ उन्हें अभ्यर्थी को मिलेगा जो बिहार के मूल निवासी होंगे। उन अभियार्थी को कोई आरक्षण / लाभ नहीं मिलेगा जो बिहार के मूल निवासी नहीं है। अतः इन  बातो को ध्यान में रखते हुई इस फॉर्म को भरे।

अब हम बात करे की application fee की।:

अत्यंत पिछड़ा वर्ग ₹600 रुपए
पिछड़ा वर्ग ₹600 रुपए
आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग ₹600 रुपए
अनारक्षित वर्ग के पुरुष उम्मीदवारों के लिए ₹600 रुपए
अनुसूचित जाति₹150 रुपए
अनुसूचित जनजाति और₹150 रुपए
40% या उससे अधिक दिव्यंगता धारण करने वाले उम्मीदवारों के लिए₹150 रुपए
Link To Apply Onlineclick here
Official Notificationclick here
Official Websiteclick here

Leave a Comment