CTET 2024 form कैसे भरे ?

दोस्तों आज हम बात करने वाले है इस article में CTET 2024 online फॉर्म के बारे में अगर आप teacher बनना चाहते है। या टीचर बन के अपनी सेवा देना चाहते है।

तो आप के लिए बहुत बरी खुशखबरी है। आज हम इस artical में बात  करेंगे की कब से CTET का form start होने वाला है। और कब तक आप CTET के लिए फॉर्म भर सकते है। साथ ही साथ इस फॉर्म को भरने के लिए क्या eligibilty होनी चाहिए। कितना fee  लगेगा CTET के फॉर्म को भरने में , और आप कैसे इसका form को भर सकते है स्टीपे बी स्टेप इस आर्टिकल में बताइए।

दोस्तों CTET यानि Central Teacher Eligibility Test का CTET July 2024 Online Form: Central Board Of Secondary Education (CBSE)द्वारा आयोजित किया  जाने वाला  notification जारी हो गया है। जिसके बारे में हम इस आर्टिकल में विस्तार से जानने वाले है।

इस topic से related सभी important Link इसी article में Add किया गया है जिससे आप आसानी से form apply  कर सके।

तो दोस्तों आइए सबसे पहले की CTET का form कब से start? होने वाला है।

दोस्तों हम बता दे की CTET 2024 online form भरना  7 मार्च,2024 – से start होने हो गया है।  2 अप्रैल,2024 तक आप इसका फॉर्म fill कर सकते है।

Basic information about CTET :

Organization Boardcentral Board Of Secondary Education (CBSE)
Name Of The ExaminationCentral Teacher Eligibility Test (CTET)
 ArticleCTET 2024 form कैसे भरे ?
Application Start 07.03.2024
Last Date02.04.2024
Application modeonline
Last Date For Fee Payment 02.04.2024
Exam Date 07.07.2024
Follow me on Instagram to stay updatedfollow
दोस्तों को भी question या information के लिए हमे फॉलो कर ले।

talk about eligibility criteria :

दोस्तों हम आपको बता दे कि यह परीक्षा दो पेपर में विभाजित है,  इसलिए इस दोनों पेपर के लिए अलग अलग eligibility है यानि अलग अलग शैक्षणिक योग्यता है।

CTET Paper 1 .

  • उम्मीदवारों को किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं कक्षा या समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए जिसमें न्यूनतम अंक 50% प्राप्त होने चाहिए।
  • इसके साथ ही राष्ट्रीय शिक्षा परिषद  (NCTE) द्वारा मान्यता प्राप्त किसी विश्वविद्यालय संस्थान से 2 वर्ष से डिप्लोमा इन एलिमेंट्री एजुकेशन (D.EL.ED) उत्तीर्ण होना चाहिए।
  • किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय संस्थान से 4 वर्ष से बैचलर आफ एलिमेंट्री एजुकेशन उत्तीर्ण होना या अंतिम वर्ष में अध्ययनकरता होना चाहिए।
  • और फिर आप class 1  से 5 तक के बच्चो को पढ़ने के योग्य होगी।

CTET Paper 2 .

  • उम्मीदवारों को किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री होना चाहिए,जिसमें न्यूनतम अंक 50% प्राप्त होने चाहिए।
  • इसके साथ ही राष्ट्रीय शिक्षा परिषद परिषद (NCTE) द्वारा मान्यता प्राप्त किसी विश्वविद्यालय संस्थान से 2 वर्ष से डिप्लोमा इन एलिमेंट्री एजुकेशन (D.EL.ED) उत्तीर्ण होना चाहिए।
  • इसके साथ ही राष्ट्रीय शिक्षा परिषद परिषद (NCTE) द्वारा मान्यता प्राप्त किसी विश्वविद्यालय संस्थान से 2 वर्ष से डिप्लोमा इन एलिमेंट्री एजुकेशन (D.EL.ED) उत्तीर्ण होना चाहिए।

क्या होगा CTET का exam pattern ?

Paper-1: यह पेपर उन उम्मीदवारों के लिए होगा जो (कक्षा 1 से 5 तक) ही पढ़ाना चाहते हैं|

Paper-2: यह पेपर उन उम्मीदवारों के लिए होगा जो (कक्षा 6 से 8 तक) पढ़ाना चाहते है|

प्रत्येक पेपर में कुल 150 बहुविकल्पीय(MCQ)प्रश्न होंगे

प्रत्येक सही उत्तर के लिए एक अंक दिए जाएंगे गलत उत्तरों के लिए कोई नकारात्मक अंक नहीं काटे जाएंगे|

पेपर 1 प्राथमिक शिक्षक (कक्षा 1 से 5 तक) के लिए होगा।

जबकि पेपर 2 शिक्षक(कक्षा 6 से 8 तक) के लिए होगा

दोनों पेपर में बाल विकास एवं शैक्षिक मनोविज्ञान और भाषा एक हिंदी अंग्रेजी में से कोई एक विषय अनिवार्य होंगे

सके अलावा पेपर एक केमें गणित और पेपर 2 में चयनित विषय सामाजिक विज्ञान/विज्ञान/गणित/संस्कृत उर्दू/पंजाबी/बांग्ला/आसामी/गुजराती/मराठी/कन्नड़/तेलुगू/तमिल/मलयालम/तमिल शामिल होंगे)

और ये सारी  प्रकिया offline के माध्यम से ही होगी।

Fee:

  • General/OBC(NCL) = परीक्षा शुल्क पेपर या पेपर II के लिए 1000 रुपये है.
  • General/OBC(NCL) = दोनों पेपर ( यानि पेपर 1  और पेपर 2 ) के लिए 1200 रुपये देना होगा।
  • SC/ST/Differently Abled Person = के लिए पापर्ट 1 या पेपर 2 के लिए 500 रुपये है.
  • SC/ST/Differently Abled Person =अगर दोनों पेपर देना चाहते है तो 600 रूपये देना होगा।

CTET july 2024 online form fill का process( step by step)?

  • दोस्तों सबसे पहले नीचे दिए गए लिंक के माध्यम से official website पर आ जाना है
  • वेबसाइट के होम पेज पर CTET july 2024 लिखा होगा जिसके निचे new Registration पर click करे।
  • जिसके बाद एक नई पेज खुलेगा जिसको आप पूरा पढ़े उसके बाद नीचे थोड़ा scroll करे तो एक टिक करना होगा। उसके बाद   click here to proceed पर क्लिक करे।
  • फिर एक new page खुलेगा जिसमें आपको अपने सारे information को भरना है
  • फिर आपको submit पर click करना है
  • उसके बाद Application fee का Payment ऑनलाइन के माध्यम से करना होगा और
  • अंत में,आपको सबमिट का ऑप्शन पर क्लिक करना होगा,जिसके बाद आपको आवेदन की रसीद मिल जाएगा,जिसे आपको सुरक्षित रखना होगा

Important link :

Direct link to apply formclick here
Official website linkclick here
Official Notification click here
My Instagram linkfollow

Leave a Comment