बिहार बेल्ट्रॉन डाटा एंट्री ऑपरेटर भर्ती 2024 :

जिन students ने 12th पास किया है उनके लिए ये बड़ी update बेल्ट्रॉन की तरफ से आ रही है।

बिहार स्टेट इलेक्ट्रॉनिक्स डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड (Beltron).

Hi friends , आपका स्वागत है हमारे इस article में आज हम बात करने वाले है। Bihar beltron data entry oparetar 2004 के भर्ती के बारे में जिस स्टूडेंट्स ने अपना  12th पास कर लिया है। वो eligbal है। इस जॉब के लिए और अगर एलिजिबल है तो क्या है documents requidment , syllabus क्या है , age limit क्या होनी चाहिए। इन सभी topic से related विषयो पर विस्तार से चर्चा करने वाले है।

और साथ ही साथ ये भी जानते है की कब इसका notification जारी हुआ। और कब तक है लास्ट डेट, क्या है पूरी प्रक्रिया जानते है।

इस topic से related सभी important Link इसी article में Add किया गया है जिससे आप आसानी से form apply  कर सके।

दोस्तों बात करे नोटिफिकेशन के बारे में तो 20 फरवरी,2024 से लेकर 20 मार्च,2024 तक रहने वाला है तो लगभग आप के पास 1 month है form apply करने के लिए। ये form online  के माध्यम से fill होगा।

education qualification :

  • 10+2 पास और एक वर्ष का कम्प्यूटर कोर्स तथा हिंदी या इंग्लिश टाइपिंग का अनुभव हो।
  • 10 +2 पास एवं BSDM ( बिहार कैशल विकाश मिशन ) द्वारा 400 घंटे (DDEO) (डोमेस्टिक डाटा एंट्री ऑपरेटर ) कम्प्यूटर प्रशिक्षित शैक्षणिक योग्यता होनी चाहिए।

Basic Information about Beltron :

Name Of The OrganizationBihar State Electronics Development Corporation Ltd(Beltron)
ArticleBihar Beltron Data Entry Operator 2024
Job typeSarkari naukari
stateBihar
Application Modeonline
Application Start 20.02.2024
Last Date20.03.2024

Age Limit :

  • Minimum Age = 18
  • Maximum Age = 59
  • आवेदन करने की अंतिम तिथि को न्यूनतम आयु 18 वर्ष होनी चाहिए।

application fee:

Categoryfee
अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजातिRs.250/-
आरक्षित/अनारक्षित वर्ग के महिलाओंRs.250/-
40% या उससे अधिक दिव्यंता अभ्यर्थियोंRs.250/-
सामान्य आरक्षण OBC एवं अन्य सभी उम्मीदवारों के लिएRs.250/-

Syllabus:

  •   General English
  • General Knowledge
  •   Numerical Ability
  • Computer = (Windows. // MS PowerPoint. // MS Excel. // Internet Usage. // MS Office ./ Ms Word.)

Required Document:

  • 10+2 पास या उससे उच्चतम साक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र
  • 12th marksheet.
  • बिहार कौशल विकास मिशन के द्वारा 400 घंटे डॉमेस्टिक डाटा एंट्री ऑपरेटर
  • जाति प्रमाण पत्र
  • निवास प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण पत्र
  • आधार कार्ड
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • चालू मोबाइल नंबर और
  • ईमेल आईडी आदि

Important Link :

Official Website linkclick here
Official Notificationclick here
Syllabusclick here
Direct Online Apply Form linkclick here (active now)

Leave a Comment