अपने mobile से Ayushman card कैसे बनाएं ?

आज इस आर्टिकल में इसी से  related टॉपिक पर बार करने वाले है। साथ ही apply करने का पूरा procces को भी बताएगे।

दोस्तों अगर आप इस आर्टिकल को पूरा पढ़ते है तो आप को कोई cyber या कही जाने की जरुरत नहीं पड़ेगी। प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के अंतर्गत आयुष्मान कार्ड को जारी किया गया है,जिसके अंतर्गत सभी लाभार्थियों को प्रतिवर्ष 5 लाख रुपए का स्वास्थ्य बीमा प्रदान किया जाएगा लेकिन इसका लाभ प्राप्त करने के लिए आपके पास आयुष्मान कार्ड होना आवश्यक है।  इस लिए इस आर्टिकल के माध्यम से आप जानेगे की ayushman card खुद से कैसे बनाई।

इस topic से related सभी important Link इसी article में Add किया गया है जिससे आप आसानी से form apply  कर सके।

तो दोस्तों अगर आपका ayushman card बना है तो सरकार की ओर से हर साल 5 लाख रुपए तक का इलाज मुफ्त में होगा।

ये इलाज इसी (ayushman card ) के माध्यम से होगा। और ऐसा नहीं है ,की ये कार्ड सिर्फ सरकारी अस्पतालों में लागु होगा ,ये कार्ड हर हॉस्पिटल में लागु है।

आयुष्मान कार्ड :

Name Of The DepartmentFamily And Health Welfare Department,Govt.Of India
Name Of The Schemeप्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना
Articleअपने mobile से Ayushman card कैसे बनाएं
Benefit Of The Cardप्रति वर्ष 5 लाख स्वास्थ्य बीमा
Application Modeonline

दोस्तो अगर आप ये खुद से बनेंगे तो बिलकुल फ्री में बनेगा एक भी पैसा आप को नहीं लगेगा इसको बनाने में , हाँ अगर आप cyber या किसी और माध्यम से बनाते है तो वो व्यक्ति आप से पैसे ले सकता है। वरना सरकार की ओर से ये मुफ्त में  बनाया जा रहा है।

Ayushman card, कैसे बनाएं पूरा process :

  • दोस्तों सबसे पहले इस योजना से related link नीचे दिया है उसके माध्यम से आप official website पर जाये।
  • दोस्तों एक यहाँ पर option दिख रहा होगा Beneficiary और operator तो आप अगर खुद से बना रहे तो Beneficiary option पर क्लिक करे।
  • उसके बाद आप को लॉगिन करना है आपने फोन नंबर से
  • जैसे ही नंबर fill करेंगे आप के मोबाइल पर एक OTP आएगा जिसको भरना है फिर captcha को fill करे।
  • फिर beneficiary portal यहाँ आप को स्कीम PMJAY ही रहने देना है क्यों की ये प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना है।
  • फिर अपना राज्य को चुनना है , फिर आप का जो डिस्ट्रिक यानि जिला को चुनना है , फिर search by में adhar no. या जिस पर आपको सुबिधा हो ले सकते है। मैंने आधार से बनाया है तो मैं आधार ही prefer करूँगा।
  • जब पूरा होगा तो search जैसा option आएगा उस पर क्लिक करना है।
  • फिर एक पेज खुलेगा जिसमे आपके सारे family mamber के नाम दिखेंगे।
  • फिर जहां आप का नाम होगा उसी लाइन में लास्ट में action का option होगा card जैसा show हो रहा होगा।  जैसे ही उसपर क्लिक करेंगे ekyc दिखगे।
  • जिसके बाद आपको आपके adhar का last के कुछ number दिखेगा ऐसे ही आप verify पर click करेने आप के आधार वाले नंबर पर और जिस फ़ोन से login किया वाला पर OTP आएगा जिसको भरना है।
  • जिसके बाद नीचे aadhar OTP के option पर क्लिक करना है
  • फिर फोटोग्राफी पर फोटो लगा फिर नीचे कुछ info भरेंगे फिर submit करेंगे।
  • तो आप का आयुष्मान कार्ड बन जायेगा जिसे कुछ देर बाद आप डाउनलोड कर सकते है।

Important link :

Direct Online Apply Form linkclick here
Official Website linkclick here
My Instagram linkclick here
दोस्तों कोई भी question या information मेरे instagram page (onheadline_com) को follow करे।

Leave a Comment